अगर आप भी पशु पक्षियों से करते हैं प्रेम तो ये 3 काम ज़रूर करें
नमस्कार दोस्तो,
➥ जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं गर्मियों का मौसम आने वाला है गर्मियों मे तापमान 45° डिग्री से 50° डिग्री तक पहुँच जाता है एवं गर्मियों में लू ( गरम हवाएं) चलने लगती हैं जिससे हम लोगों को बहुत ज्यादा दिक्कत होती है सूर्य की हानिकारक किरणों से हमारी त्वचा जल जाती है और ना जाने कितनी परेसानियो का सामना करना पड़ता है
➥ तो सोचिये इस भयंकर गर्मी मे बेचारे बेजुबान पशु पक्षियों पर क्या गुज़रती होगी वो अपनी परेसानी किसी को बता भी नहीं सकते हैं, हर साल लाखों पशु पक्षी गर्मी में भूख और प्यास की वजह से मर जाते हैं।
➥ हम इस लेख में 3 तरीके बतायेंगे जिसका दैनिक जीवन में उपयोग करके लाखों पशु पक्षियों की जान बचायी जा सकती है।
1. घर की छत पर या पेड़ की छाँव में पक्षियों के लिए पानी का इंतज़ाम
➥ दोस्तो जैसे - जैसे देश की जनसंख्या बढ़ रही है, वनों को काटा जा रहा है झील और तालाबों को पूरकर उन पर घर बनाये जा रहे हैं ऐसे में बेचारे पक्षियों के लिए खाने एवं पानी की की समस्या उत्पन्न हो रही है हम इंसानो ने अपने फायदे के लिए वन काट दिये, झीलें सुखा दी ऐसे में पक्षी कहा जाए, हम इंसानो का कर्तव्य बनता है इन पक्षियों की जान बचाये।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना हैं बस अपनी छत पर एक मटकी में ठंडा पानी और कुछ गेहूँ के दाने डाल दीजिये जिससे कोई भी पक्षी आपके घर के ऊपर से निकले तो भूक और प्यास लगने पर वो दाना पानी खा सके।
एसा करके आप ना जाने हर रोज़ कितने पक्षियों की जान बचा सकते हैं।
2. शाम का बचा खाना कूड़ादान में ना फेकें
➥ बहुत से लोग बासी रोटी, सब्जी और फलो एवं सब्जी के छिलकों को कूड़ादान में फेक देते हैं आप एसा ना करे।
घर के आस पास बहुत से आवारा पशु जैसे ( गाय, कुत्ते) आदि होते हैं आप इनको डाल दे।
हो सके तो किसी बर्तन में पानी भी रख दे ये मासूम जानवर खुद खेती किसानी नहीं करते ये हम इंसानो पर निर्भर हैं हमें इनकी मदद करनी चाहिए।
यदि आप इनको रोटी नहीं दे सकते तो कृपा करके इनको मारे भी नहीं।
3. पक्षियों के अंडो एवं बच्चो को नुकसान ना पहुचाये और ना ही पहुँचाने दे
➥ गर्मी के मौसम में बहुत से पक्षी घरों में घोसला बनाकर अंडे और बच्चे दे देते हैं ऐसे में इंसानो के बच्चे उनके अंडो को फोड़ देते या उनके बच्चो को अपने मनोरंजन के लिए निकाल लेते हैं जिसकी वजह से बहुत से बच्चे मर जाते हैं या उन्हे कोई और पक्षी खा जाता है। यदि अगर आपकी मौजूदगी में कोई बच्चा किसी पक्षी के अंडे या बच्चे निकाल रहा है तो उसको ज़रूर रोके। आपका ये छोटा सा कदम ना जाने कितने पक्षियों की जान बचा सकता है।
आपको ये लेख कैसा लगा comment box में बताए अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो इसको like करके, हमारे पेज को follow करे ।
इस लेख को अपने दोस्तो के साथ share करके पशु पक्षियों को बचाने में हमारा सहियोग करे।
धन्याबाद
Comments
Post a Comment